उज्जैन: क्षीरसागर मैदान के अंदर बैठने के चढ़ाव या दीवारों पर किसी भी प्रकार के विज्ञापन या स्लोगन बिना अनुमति के ना ही लिखे जाए, ना ही किसी भी प्रकार से कोई प्रचार प्रसार किया जाएगा साथ ही संपूर्ण मैदान परिसर में नगर निगम का नाम अंकित किया जाएं।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा गुरूवार को वार्ड क्रमांक 24 एवं 25 के भ्रमण के दौरान दिए। निगम आयुक्त श्री सिंह ने वार्ड क्रमांक 24 क्षीरसागर मैदान का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि आए दिन किसी न किसी के द्वार विज्ञापन या खेल प्रतियोगिताओं के स्लोगन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाता है जो कि बिना अनुमति के किया जा रहा है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही क्षीरसागर मैदान परिसर में जितनी भी निगम स्वामित्व की संपत्तियां है चाहे वह एरीना हो या मल्लखंब का स्थान सभी जगह नगर निगम के स्वामित्व की है यहां पर कतिपय लोगों द्वारा खेल विभाग का हवाला देते हुए कैंप चला रखे हैं उनसे विधिवत अनुमति मांगी जाए या फिर किराया वसूला जाए अन्यथा निगम की संपत्ति से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाएगा।
वार्ड क्रमांक 25 अंतर्गत चरक भवन के पीछे शाम को बड़ी संख्या में ठेलो, गुमटीओ वालों द्वारा चौपाटी लगाई जाती है जिन्हें समझाईश दी जाए की उक्त क्षेत्र चौपाटी के लिए नहीं है, रात में अपने ठेले गुमटियां अपने साथ ही ले जाएं साथ ही उक्त क्षेत्र में पर्याप्त सफाई व्यवस्था समुचित रूप से बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निगम आयुक्त ने कहां कि रात्रि में खाने-पीने का बचा सामान यदि ठेले संचालकों द्वारा नालियों में ही फेंका जाता है तो कड़े निर्णय लेते हुए ठेलो गुमटीओ को यहां से हटाने की कार्यवाही भी निगम द्वारा की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान क्षैत्रीय पार्षद एवं झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, झोनल अधिकारी श्री डौंगर सिंह परिहार, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेंद्र रावत, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित थे।