उज्जैन । रबी विपणन वर्ष 2023-24 में उज्जैन जिले में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में एवं अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी उपार्जन श्री मृणाल मीना के नेतृत्व में 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जा रही है। गेहूं खरीदी हेतु जिले में 172 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। जिले में 7 लाख मै.टन खरीदी का अनुमानित लक्ष्य है। जिले में 96607 किसानों के पंजीयन किये गये है, जिसमें 78416 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग किये गये है एवं 69354 किसानों द्वारा खरीदी की गई है जिले में 661479.55 मे0टन गेहूं खरीदी की जा चुकी है जिसमें से किसानों को 1027 करोड के ईपीओ जारी किये जाकर 913 करोड़ का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन में उज्जैन जिला प्रथम स्थान पर है।