उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा लगातार शहर विकास के साथ ही नागरिकों के हित में कार्य किए जा रहे है। महापौर श्री टटवाल 06 मई से प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सांय 06.00 से 07.00 बजे तक रेडियों दस्तक एफएम चौनल 90.8 के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधे नागरिकों से शहर विकास के साथ ही नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्याे पर सुझाव आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए शहर के 6 स्थानों पर सुझाव पेटी लगाई गई है जिसमें नागरिक अपने सुझाव एवं शिकायत दे रहे है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल नगर की बात महापौर के साथ कार्यक्रम के माध्यम से 6 मई शनिवार से सायं 6ः00 बजे उज्जैन शहर के रेडियो दस्तक एफएम चौनल 90.8 के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को शहर के नागरिकों से शहर विकास के साथ ही नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्याे पर सुझाव एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। नगर की बात महापौर के साथ कार्यक्रम अंतर्गत नागरिकों से सुझाव आदि के लिए शहर के छः प्रमुख स्थान जिसमें टावर चौराहा, गोपाल मंदिर, महाकाल क्षेत्र, ट्रेजर बाजार, इंदिरा नगर चौराहा, कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति उद्यान पर सूझाव पेटी लगाई गई है। इन पेटियों में नागरिक पत्र व्यवहार, शिकायत, समाधान सुझाव के साथ ही शहर में होने वाले अच्छे कार्याे के संबंध में लिख कर डाल सकते है। उसे निगम द्वारा एक कार्य योजना बनाकर उन्हें अमल में भी लाया जाएगा उज्जैन की भव्यता, पवित्रता, श्रद्धालुओं की सुविधाओं, यातायात, शासकीय कार्य योजनाएं हितग्राहियों तक पहुंचे, चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं आदि विषयों पर शहर की जनता से सुझाव आमंत्रित किए गए है, महापौर द्वारा शहर की जनता से अपील एवं अनुरोध भी किया है इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं शहर विकास के लिए अपने सुझाव अवश्य इन पेटियों के माध्यम से दिया जाए इसके अनुरूप शहर विकास आप सभी के सहयोग से किया जाए।