उज्जैन: प्रायः देखने में आता है कि शहर में भवन भूमि स्वामी द्वारा अपने भवनों का निर्माण या संधारण कार्य करवाते समय बिल्डिंग मटेरियल सडक तक रख देते हैं जिससे मार्ग भी अवरुद्ध होता है एवं आवागमन में समस्या उत्पन्न होती है इस हेतु निर्माण कार्य करते समय बिल्डिंग मटेरियल को अपने भवन भूमि क्षेत्र में ही रखें।
यह निर्देश निगमायुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा बुधवार को वार्ड क्रमांक 45 के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए। निगम आयुक्त श्री सिंह द्वारा वार्ड 45 के विभिन्न क्षैत्रो का भ्रमण करते हुए यहां की सफाई व्यवस्था देखते हुए निर्देशित किया कि नाले, नालियों के उपर गुमटियां लगी हुई है जिससे सफाई कार्य बाधित हो रहा है इन गुमटियों को हटवाते हुए सफाई कार्य करवाया जाएं साथ ही खुले प्लाटों, भूमियों या चौराहों पर छोटी-छोटी अवैध गुमटियां, दुकानों का रूप ले रही है भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक अपने क्षेत्रों में इस तरह की अवैध गुमटियों को हटाने की कार्यवाही करे। वार्ड की सफाई व्यवस्था देखते हुए निगम आयुक्त द्वारा निर्देश दिए की नाले-नालियों की सफाई निरंतर करवाई जाएं, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के दौरान नागरिकों से कचरा पृथक-पृथक ही लिया जाए, नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी दी जाए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री, झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।