छपाक का हुआ शुभारंभ

उज्जैन: चित्रगुप्त मंदिर मार्ग स्थित नगर निगम द्वारा संधारित छपाक का शुभारंभ एवं विष्णुसागर संधारण कार्य का भुमि पूजन बुधवार को विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, पुर्व निगम सभापति श्री सोनु गेहलोत, क्षैत्रिय पार्षद श्री हेमन्त गेहलोत द्वारा किया गया।
विष्णु सागर के पास स्थित चित्रगुप्त मंदिर मार्ग पर नगर निगम द्वारा संधारित स्विमिंग पूल छपाक का शुभारंभ बुधवार को उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, पुर्व निगम सभापति श्री सोनु गेहलोत, क्षेत्रीय पार्षद श्री हेमंत गहलोत की उपस्थिति में किया गया। छपाक विगत कई समय से बंद था क्षेत्रीय रहवासियों एवं बच्चों की मांग को ध्यान में रखते हुए क्षैत्रिय पार्षद द्वारा पार्षद निधि से 2.00 लाख की लागत से छपाक का आवश्यक संधारण कार्य करवाते हुए यहां पर पक्का निर्माण के साथ ही शौचालय, वस्त्र बदलने के लिए रूम का निर्माण किया गया है।
विष्णुसागर संधारण कार्य का भुमि पूजन
सप्त सागरों में से एक पौराणिक तीर्थ स्थल विष्णु सागर पर उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा पार्षद निधि से 05.00 लाख की लागत से होने वाले मरम्मत कार्यों का भूमि पूजन विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, पुर्व निगम सभापति श्री सोनु गेहलोत, क्षैत्रिय पार्षद श्री हेमन्त गेहलोत एवं अतिथियों द्वारा किया गया।
विष्णु सागर पर पूर्व में महापौर, निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया था जहां क्षेत्रीय पार्षद श्री हेमंत गहलोत की मांग को ध्यान में रखते हुए पार्षद निधि से 05.00 लाख रूपये स्वीकृत करते हुए विष्णु सागर स्थित घाटों पर जो टूट-फूट एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था में पत्थर है उसका संधारण कार्य करवाया जाएगा, सुरक्षा की दृष्टि से एक गेट का निर्माण करवाया जाएगा, विष्णु सागर मंदिर पर एक फाउंटेन में मोटर डालने का कार्य किया जाएगा जिससे फाउंटेन को पुनः चालू किया जा सके साथ ही विष्णु सागर पर प्रातः कालीन मॉर्निंग वॉक के लिए नागरिक गण घूमने आते हैं जहां गजीबो का निर्माण किया गया है उनका भी आवश्यक संधारण कार्य करवाया जाएगा।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमावत, सर्वश्री मनोहर गेहलोत, राधेश्याम गेहलोत, विशाल पांचाल, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन के साथ ही बड़ी संख्या में तैराक उपस्थित थे।