उज्जैन । जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा जानकारी दी गई कि जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर मई-2023 माह में 8, 9 और 10 मई को अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। अन्न उत्सव की मॉनीटरिंग भोपाल संचालनालय खाद्य के संयुक्त संचालक श्री एचएस परमार द्वारा की जायेगी। साथ ही रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं की समीक्षा भी की जायेगी।
जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा अन्न उत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में जिले के समस्त सहायक/कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इनके अनुसार उचित मूल्य दुकान पर नियुक्त नोडल अधिकारी की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन किया जाये। सामग्री वितरण हेतु प्रत्येक दुकान पर पीओएस मशीन उपलब्ध हो और चालू स्थिति में हो। माह मई-2023 के आवंटन अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय उचित मूल्य दुकानों पर कराया जाये।
उचित मूल्य दुकानों पर अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को आमंत्रित कर पात्रता अनुसार एनएफएसए योजना का खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण कराया जाये। अन्न उत्सव के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समिति के सदस्यों एवं दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाये। पात्र परिवारों की ई-केवायसी, मोबाइल तथा आधार सीडिंग की दुकानवार समीक्षा की जाये।
इसके अलावा रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिये आवश्यक व्यवस्था की जाये। उपार्जन, परिवहन, भण्डारण और किसानों को भुगतान के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें। लस्टर लॉस गेहूं की खरीदी और उसका रिकार्ड संधारण गोदामों में पृथक से स्टेकिंग की व्यवस्था की जाये।