उज्जैन । जिले के 205 हाई/हायर सेकंडरी के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्यो की बैठक उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कक्षा 9 के कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले उत्कृष्ट विद्यालय महिदपुर एवम् महाराजवाड़ा क्रमांक 1 से कारण पूछा एवम निर्देशित किया की ये स्कूल शहरी है एवम पर्याप्त शिक्षक है फिर भी रिजल्ट कम होना लापरवाही को प्रदर्शित करता है । शासकीय सेवा में कोई किंतु परंतु नही है । सभी को परफॉर्म करना ही है।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों पर कार्यवाही के लिए निर्देशित करते हुए कहा की 30 मई के आसपास वे पुनः समीक्षा करेंगे एवम् स्टूडेंट प्रोफाइल चेक करेंगे ।
इसके पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा एवम एडीपीसी गिरीश तिवारी ने वन टू वन कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों की समीक्षा की एवम् प्रत्येक विद्यालय से आगामी सत्र की कार्ययोजना बनाने हेतू निर्देशित किया ।
कार्ययोजना में प्रवेश, स्टूडेंट प्रोफाइल, समय सारिणी, कार्यविभाजन, स्टाफ मीटिंग, विद्यार्थी उपस्थिति, विद्यार्थी मूल्यांकन, लेसन प्लान, प्राचार्य डायरी, शिक्षक डायरी, अधोसंरचना, प्रशिक्षण, पाठ्येतर गतिविधि जैसे सी सी एल ई, जीवन कौशल, खेल,प्रयोगशाला, पुस्तकालय पर विस्तृत लाइन ऑफ एक्शन बताए एवम सभी कार्यों की टाइम लाइन भी सभी प्राचार्यों को दी गई ।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्यो को कहा की आप उन शिक्षको के कार्यवाही हेतु प्रस्ताव beo को भेजे जिनके परीक्षा फल 30% या कम है ,वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जावेगी साथ ही ऐसे अतिथि शिक्षक की सेवाएं आगामी सत्र में नही ली जावेगी जिनके परीक्षा फल 30% से कम है।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में विभागीय ऑनलाइन कार्यों की समीक्षा करते हुए ,जिन स्कूलों ने कार्य नही किया उनसे स्पॉट पर कार्य करवाया जैसे पी एम श्री एंट्री, रिजल्ट एंट्री । लंबित जांच, सांस्कृतिक गतिविधि, स्कॉलरशिप,गोपनीय चरित्रवाली, विद्यालय को ISO बनाना आदि पर चर्चा की गई ।
बैठक में 205 में से 16 स्कूल के प्राचार्य/प्रभारी अनुपस्थित रहे जिनमे बेड़ावन, आलोटजागिर, टूटिया खेड़ी, बालक नागदा, पासलोद, पीपलू, माधवगंज, कन्या देवास गेट, बांदर बेला, बरडिया, बमनापति, गुणावद, बीराखेड़ी, कड़ोदीया, गुराडिया गुजर, काठ बड़ौदा सम्मिलित हे । इनका एक दिन के वेतन काटा जाएगा ।
सभी विद्यालयों से विद्यालय की फाइल जमा की गई एवम उन्हे जिले से एक स्थाई नंबर भी दिया गया ।
इस अवसर पर संजय त्रिवेदी, संगीता श्रीवास्तव, सुधीर वेंगुलरकर, पुरालाल शर्मा ने भी संबोधित किया । बैठक का संचालन एडीपीसी गिरीश तिवारी द्वारा किया गया ।