उज्जैन, शहर (जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि भदौरिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं श्रीमती शोभा ओझा की अनुशंसा पश्चात् शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी की नवीन कार्यकारिणी सूची जारी कर दी गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेन्स करते हुए रवि भदौरिया ने बताया
कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष कैलाश सोनी, प्रवक्ता लालचन्द्र भारती, मीडिया प्रभारी विवेक सोनी सहित करीब 30 उपाध्यक्ष, 50 के करीब महामंत्री, 65 से 70 के लगभग सचिव एवम् • 25 से 30 के लगभग सहसचिव बनाए गए हैं।
कार्यकारिणी में कांग्रेस के सभी वरिष्ठजनों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। सूची में सभी नेताओं का समावेश है।
रवि भदौरिया ने बताया कि शीघ्र ही इन्हीं पदाधिकारियों में से ब्लॉक प्रभारी, मण्डल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी बनाए जाएंगे। उपाध्यक्ष एवं महामंत्रियों को चार-चार वाडों का प्रभारी बनाकर जवाबदारी सौंपी जाएगी। साथ ही मण्डल व सेक्टर की अतिशीघ्र बैठक आयोजित की जायेगी। बूथ स्तर पर बी.एल.ए. बनाए जा रहे है जहाँ नहीं बने है वहाँ पर प्रभारी मिलकर मण्डल एवं सेक्टरों से बात कर बी. एल. ए. बनाएंगे।
रवि भदौरिया ने कहा कि नारी सम्मान योजना जो कि घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता फार्म भरवा रहे है, उनकी मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जो नम्बर की सीरिज दी गई है वो ही नम्बर की सीरिज के फार्म शहर कांग्रेस कार्यालय में जमा किए जाएंगे, जून 2023 के प्रथम सप्ताह में पूर्व केबीनेट मंत्री जयवर्धनसिंह जी सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे जिसमें वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जावेगी। शीघ्र ही शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अभिभाषकों की एक लिगल एडवाईजरी कमेटी गठित की जावेगी, जिसमें वरिष्ठ अभिभाषकगणों को शामिल किया जायेगा।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया, पार्षद एवं नगर निगम प्रतिपक्ष नेता रवि राय, श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, भरत पोरवाल, विवेक यादव, चेतन यादव, अशोक भाटी, कैलाश सोनी, दीपक मेहरा,सुनील जैन सहित कांग्रेस के कई नेता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।