उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया,नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री ओ.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री एन.बी सिंह परिहार नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में हुए हत्या के प्रकरण का 24 घंटो के भीतर खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 05.06.23 को फरियादी विकास मालवीय द्वारा थाना कोतवाली पर रिपोर्ट कि गई कि मेरे पडोस में ही मेरे बड़े पापा बंसीलाल के लड़के भारत और आकाश अपने परिवार के साथ रहते है।रात्री के लगभग 11.30 बजे घर के बाहर चिल्ला चोट कीआवाज सुनकर हम तीनो बाहर निकलकर देखा तो मोहल्ले के ही गली में रहने वाले 02 लड़के घर के सामने दरवाजे के पास खड़े होकर दोनो आकाश को माँ बहन की नंगी नंगी गालिया देकर बोल रहे थे की आज तो तेरी पुरानी दुश्मनी खत्म कर ही देंगे, फिर परिवार के सदस्यों ने गालिया देने से मना किया तो दोनो बोले की आज तो आकाश को निपटाना है, मेरी बडी मम्मी और बहू थाने में रिपोर्ट लिखाने का बोलकर वहा से निकलकर थाने तरफ आए तो थोड़ी ही देर मे दोनो लड़को ने आकाश को जान से मारने की नियत से पकड़ लिया और उनमें से एक लड़के ने अपने पास में रखा चाकु निकालकर जान से मारने की नियत से आकाश को दो बार मारा फिर मै,पिताजी,मम्मी और भाभी ने बीच बचाव कर आकाश को छुड़ाने का प्रयास किया तो उसके पेट में और पीठ में चाकू से कई वार करने लगा जिससे आकाश वही पर बेहोश हो गया। उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय उज्जैन में मृत्यु हो गई। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली उज्जैन पर अप.क्र.117/23 धारा 302,294,34, भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त आरोपियों को दिनांक 05.06.23 को मुखबीर सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन उज्जैन प्लेटफार्म नं. 06 के बहार आरोपीगणो को फरारी काटने कि फिराक में पकड़ा गया बाद कर आरोपीयो कि निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब चाकू विधिवत जप्त किया गया।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों में से एक आरोपी के विरुद्ध पूर्व में हत्या, मारपीट, गाली गलौज, गृह अतिचार जैसी धाराओं में 03 प्रकरण पंजीबद्ध है तथा दूसरे आरोपी के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, गाली गलौज, गृह अतिचार जैसी धाराओं में 02 प्रकरण पंजीबद्ध है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली एन.बी.एस. सिंह परिहार, उनि सुरेश कलेश प्रआर 299 भेरुलाल चौधरी प्र.आर. 1078 सर्वेद्र प्र. आर. 329 सुरेश शिंदे आरक्षक 386 रामबाबू आर. 630 सावन आर. 1355 विनोद कुमार थाना कोतवाली, की सरहनीय भूमिका रही।