उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा जिले मे हो रही पशु चोरी की घटनाओ की गंभीरता को देखते हुऐ आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (अनुभाग नागदा) श्री पिंटू सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उन्हेल श्री अशोक शर्मा सायबर सेल प्रभारी उनि श्री प्रतीक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य एकत्र कर जिले में पालतू पशु चोरी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यो को गिरफ्तार कर एक भैंस व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
▪️ घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना उन्हेल पर दिनांक 31.05.2023 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 30- 31/05.23 की दरमियानी रात खेत पर बने मकान में जानवरों को बांध कर घर चला गया था फरियादी द्वारा दिनांक 31.05.23 की सुबह 05.00 बजे जाकर देखा तो तीन भैंस व एक पाडा व एक पाडी नही मिले, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर आवारगी क्रमांक 01/23 दर्ज की जाकर जांच में ली गई दौराने जांच दिनांक 07.06.2023 को थाना उन्हेल पर अपराध क्रमांक 238/7.6.23 धारा 379 भादवि ईजाफा धारा 457.380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
▪️ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में सीएसपी महोदय नागदा एवं थाना प्रभारी उन्हेल व सायबर सेल उज्जैन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर पाबंद कर आस-पास के रहवासियों से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक आरोपी निवासी बडी संगत झाबुआ को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करते आरोपी द्वारा अपने साथी आरोपी निवासी जम्बू पाडा जिला रतलाम व दूसरा साथी आरोपी निवासी बडी संगत झाबुआ व अन्य फरार दो आरोपी साथियों के साथ मिलकर दिनांक 30-31/5.23 की दरमियानी रात ग्राम पासलोद से तीन भैंस दो पाडा- पाडी चोरी करना बताया। आरोपीगणों के कब्जे से एक भैंस कीमती 85000/- रुपये व घटना में उपयोग की गई एक मोटर सायकल जप्त की गई।प्रकरण में अन्य फरार दो आरोपीयों व अपराध में प्रयोग की गई पीकअप वाहन व शेष मश्रुका 2 भैंस, 2 पाडी की तलाश जारी है। घटना में शामिल दो अन्य आरोपियो की तलाश साघनता से जारी है । आरोपियों के संबंध में अन्य दीगर जिलो से आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
▪️ आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड –
आरोपिगणों में से एक आरोपी के विरुद्ध पूर्व में धारा 379 भादवि का अपराध थाना भाटपचलाना में पंजीबद्ध है ।
▪️ सराहनीय योगदान –
उनि अशोक शर्मा थाना प्रभारी उन्हेल, उनि पवन वास्केल, कार्य. उनि सुखसेन अरियाम, सायबर सेल प्रभारी उनि प्रतिक यादव, उनि नवल सिंह ( खंवासा चौकी प्रभारी ), आर. राजपाल (सायबर सेल ) आर.1566 मनोहर (थाना नागदा ), आर. 1255 ईश्वर (थाना नागदा ), आर. 744 देवेन्द्र, आर. 1342 हेवेन्द्र, आर. 1676 बंटी जाट, आर अनिल चौहान (खंवासा चौकी), आर. 1344 उदय, सैनिक 310 पवन की विशेष भूमिका रही ।