थाना तराना पुलिस ने आरोपीयो के विरुद्ध अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाए जाने पर किया प्रकरण दर्ज

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री सचिन शर्मा के द्वारा दिनांक 12.06.23 से 26.06.23 तक नशामुक्त भारत संबंधी अभियान चलाये जाने संबंधी अवैध शराब पीने तथा अवैध शराब बेचने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजाराम आवास्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना भीमसिह पटेल द्वारा टीम गठित कर एक आरोपी को 90 लीटर देसी शराब कीमत 32,500 व एक अल्टो कार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।

◼️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
दिनांक 17.06.2023 मक्सी शाजापुर रोड ग्राम सनकोटा पर तराना पुलिस ने वाहन चैकिंग करते समय एक कार को रोका जो नही रुकी तथा कार का चालक गाडी खड़ी करके अंधेरे का फायदा उठाकर गाडी की चाबी लेकर भाग गया तथा गाड़ी के अंदर पीछे वाली सीट पर एक व्यक्ति बैठा मिला, वाहन की तलाशी लेते उसमें कुल 90लीटर देशी अवैध शराब कीमती 32,500/-रु की पाई गई। ऑल्ट्रो कार व अवैध शराब को मौके पर जप्त कर थाना तराना पर अपराध क्र. 277/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया तथा फरार आरोपी की तलाश जारी हैं।

◼️ जप्त माल मशरूखा-
1.कुल 10 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर सीलबंद भरे हुए कुल 500 क्वार्टर (90 बल्क लीटर) जिनकी कीमत 32500/- रुपय
2.एक ऑल्ट्रो कार कुल कीमती 4,00,000(4लाख)
आरोपी के कब्जे से कुल करीब 4,32,500/- रूपये की सामग्री बरामद की गई।

◼️ अपराधिक रिकॉर्ड –
आरोपिगणों में से एक आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना मक्सी,थाना शाजापुर में कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है।

🏆 सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी निरी. भीमसिंह पटेल, उनि हरिराम अंगोरिया, उनि हरीराम अंगोरिया हमराह प्रआर. 1290 मानसिंह, आर. 1599 राम सोनी, आर. 1125 प्रकाश मेहता, आर. 591 भूपेन्द्र, आर. 1624 अमरदीप व आर 852 आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।