उज्जैन,न्यायालय श्रीमान् सुनील कुमार शौक, नवम् अपर सत्र न्यायाधीश महोदय जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपीगण 1.अजय अस्तेय पिता तुलसीराम अस्तेय, उम्र-25 वर्ष, 2. घनश्याम पिता अमृतलाल मालवीय, आयु- 32 वर्ष, 3.तबरेज खां पिता स्व. नौशाद खां, आयु-22 वर्ष, 4.बलराम पिता दुलीचंद सूर्यवंशी, आयु-22 वर्ष, सभी निवासी जिला-उज्जैन को धारा 417, 419/34, 201, 120-बी भा.द.स. में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 16,000/- रू0 के अर्थदंड से दंडित किया गया।
उप-संचालक अभियोजन डॉ0 साकेत व्यास ने अभियोजन की घटना अनुसार बताया कि,
अभियोजन का मामला संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 05.12.2020 को पीड़िता ने थाना चिमनगंज मंडी आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि वह वर्तमान में वह दो तालाब शीतला माता मंदिर के पास किराये का मकान लेकर काम्पीटीशन परीक्षा की तैयारी कर रही है। इसके पूर्व वह न्यू अशोक नगर कॉलोनी में किराये से रहती थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाले अजय से उसका परिचय हो गया था । फिर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे तो अजय ने पीड़िता से बोला कि वह उससे शादी करेगा और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। पीड़िता ने कई बार कहा कि शादी कर लेते हैं तो हर बार अजय ने बहाना बनाकर उससे कहा कि बाद में शादी कर लेंगे। अजय का दूसरी जगह शादी करने का पता चलने पर उसने अजय से पूछा कि दूसरी लड़की से शादी क्यों कर रहा है, एवं यह भी कहा कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बना चुका है अब वह कहां जायेगी, इस बात पर अजय ने उसे अश्लील गालियां देते हुए बदचलन बोला और कहा कि आज के बाद शादी करने का बोला तो वह उसे जान से खत्म कर देगा एवं उसके साथ थापड़ मुक्कों से मारपीट की। फिर उसने घर वालों को सूचना देकर थाने में रिपोर्ट की, जिस पर थाना चिमनगंज मण्डी में विवेचना उपरांत अभियोग पत्र तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया। दिनांक 05.12.2020 को सिविल अस्पताल उज्जैन में अभियुक्तगण मिलकर जानतें हुए आरोपी अजय अस्तेय के स्थान पर अभियुक्त बलराम द्वारा डीएनए सैंपल हेतु प्यूबिक हेयर एवम् अंडरवियर प्रदान कर डयूटी डॉक्टर को मिथ्या इत्तिला दी। न्यायालय ने अभियोजन के तर्को से सहमत होकर आरोपी को दण्डित किया गया।
प्रकरण में उप-सचंालक (अभियोजन) डॉ0 साकेत व्यास द्वारा पैरवीकर्ता को मार्गदर्शन दिया गया प्रकरण में पैरवी श्री रविन्द्र कुशवाह, अपर लोक अभियोजक, जिला उज्जैन द्वारा की गई।
कुलदीप सिंह भदौरिया अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी उज्जैन म.प्र