उज्जैन । जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा निर्मित करवाये गये विकास रथ का भ्रमण जिले में निरन्तर जारी है। इसी श्रृंखला में जनपद पंचायत घट्टिया में गत दिनों ग्राम पंचायत अंबोदिया, पानबड़ोदिया, चकरावदा और पिपल्याहामा में विकास रथ द्वारा भ्रमण कर स्थानीय जनता को एलईडी के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। विकास रथ द्वारा कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित वीडियो फिल्में भी प्रदर्शित की गई। इन फिल्मों में मध्य प्रदेश गान, मध्य प्रदेश तब और अब, मध्य प्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएं तब और अब, अदभुत मध्य प्रदेश, वन्दे मध्य प्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जा रही है। गांव में लगने वाले हाट बाजार और चौराहों पर विकास रथ से वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है।