उज्जैन : नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत नगर वन से संबंधित कार्य के भुगतान की प्रकरण पत्रिका उद्यान विभाग द्वारा लेखा विभाग को प्रेषित किए जाने पर प्रकरण को लेखा विभाग द्वारा प्राप्त नहीं करने के कारण प्रकरण में एक माह का अनावश्यक विलंब होने से जहां शासन की महत्वपूर्ण योजना संबंधी कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न हुआ वहीं निगम की छवि भी धूमिल हुई।
निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह ने समीक्षा के दौरान सामने आए तथ्यों में आरंभिक स्तर पर पाया कि इसमें सहायक लेखापाल श्री अमीर सिंह अहिरवार के द्वारा लापरवाही की गई। निगम आयुक्त द्वारा श्री अहिरवार के विरुद्ध निलंबन इत्यादि कार्यवाही किए जाने के क्रम में उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर एक दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।