करेली,मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नरसिंगपुर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी जी पाठक के मार्गदर्शन में विकासखंड करेली से नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ एवम महादेव वार्ड प्रस्फुटन समिति द्वारा स्थानीय शुभनगर कालोनी के गार्डन में पौधारोपण किया गया जिसमें फलदार छायादार आम ,जामुन ,नीम नीलगिरी,नींबू , अशोका एवम बेलपत्र इत्यादि का पौधा रोपण किया गया पौधारोपण स्थल पर
ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी जी पाठक , नवांकुर सखिमिलन महिलसंघ से श्रीमती मीनू मण्डलोई , कपूरी नवांकुर संस्था से विजय चौधरी , नवांकुर संस्था से राधेश्याम मलाह , महादेववार्ड प्रस्फुटन समिती से मधु चौधरी एवम वार्ड वासियों की उपस्थिति रही। पौधारोपण महा अभियान के मार्गदर्शक परिषद के जिला समन्वयक श्री जय नारायण शर्मा जी के निरंतर प्रयासों से किया जा रहा है। आमगांव सेक्टर की समस्त ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों में आगामी दिनों में 200 -200 पौधारोपण करने का संकल्प है।