सांसद श्री फिरोजिया की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित हुई

उज्जैन,सांसद श्री अनिल फिरोजिया की अध्यक्षता में प्रातः 11:00 बजे से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिती (दिशा) की बैठक प्रशासनिक संकुल भवन द्वितीय तल स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में समस्त विभाग के अधिकारीगण एजेंडा अनुसार उनके विभाग से संबंधित आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित हुए। बैठक की शुरुआत में सांसद श्री फिरोजिया ने राष्ट्र की प्रगति में अहम भूमिका निभाने वाली मातृशक्तियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नमन कर शुभकामनाएं दी।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिती (दिशा) की बैठक में सांसद श्री फिरोजिया ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुरुप गृह निर्माण विभाग समाज के EWS और मध्यम आय वर्ग को आवास आवंटन के लिए शासकीय भूमि पर नए प्रोजेक्टस की कार्य योजना तैयार कर उक्त वर्गो के लिए आवास मेले का आयोजन करें। रहवासीयो की सुविधा के लिए नगर निगम एम आर 5 कचरा निस्पादन प्लांट के लिए नए भूमि का चयन करें। एम आर 5 से आगर रोड रतन ऐवेन्यु कालोनी के सामने नाला निर्माण की कार्ययोजना बनाकर 15 दिन में निविदा आमंत्रित करें । पुराने शहर में सुचारु पार्कीग व्यवस्था के लिए पार्किंग काम्प्लेक्स निर्माण व अधिकारियो को धरातल पर उतरकर इस समस्या पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिये। त्योहारो पर पार्कींग की कार्ययोजना ऐसे बनाए जिससे आने वाले श्रध्दालु भगवान श्री महाकाल के कम से कम चलकर दर्शन करे। सुगम यातायात के लिए बैठक में चौराहो पर लेफ्ट टर्न को फ्री करने के निर्देश भी दिये। बैठक में शहर के जलप्रदाय की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई की जलप्रदाय व्यवस्था को सुद्रढ बनाने के लिए शहर में 24 नई टंकीया व नविन पाईप लाईन बिछाई जा रही हैं।
बैठक में जलनिगम व लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की नल-जल योजना अंर्तगत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि 31 मार्च तक योजना के सिंगल विलेज स्किम के सभी कार्य पूर्ण हो जाऐगे । सांसद श्री फिरोजिया ने निर्देश दिये की योजना में रोड रिस्टोरेशन के कार्य गुणवत्तापुर्वक पूर्ण किए जाए और कार्य की जानकारी जनप्रतिनिधियो को उपलब्‍ध कराई जाए ।
बैठक में सिहस्थ 2028 महापर्व की तैयारीयो व विकास कार्यो की समीक्षा भी की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशानुरूप सभी विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण हो व कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। माँ क्षिप्रा को स्वच्छ व अविरल बनाने के लिए सभी नालो की टेपिंग की जाए जिससे क्षिप्रा के जल से सिहस्थ स्नान हो । सिहस्थ में भीड प्रबंधन के लिए आवश्यक मार्गो का चौडीकरण़, सडकों की 4 लेनिंग, आवश्यक ब्रिज व अंडरपास निमार्ण पर भी चर्चा कर निर्देश दिए गए।
बैठक में जिले की यातायात व्यवस्था, क्षिप्रा शुद्धीकरण, प्रदूषण नियंत्रण, श्री महाकाल महालोक में श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था, रोजगार मेंलो का आयोजन, सुव्यवस्थित औद्धयोगिकरण, शहर की जलप्रदाय व्यवस्था, नल जल योजना नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण,स्मार्ट सिटी उज्जैन, नगर पालिका निगम उज्जैन, नगरीय प्रशासन, उज्जैन विकास प्राधिकरण विभाग, जल संसाधन विभाग ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,लोक निर्माण विभाग, सेतु विकास निगम विभाग, सड़क विकास प्राधिकरण विभाग,गृह निर्माण मंडल विभाग, परिवहन विभाग आदि विभागों के कार्यो कि समीक्षा की गई।
बैठक में विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान, श्री जितेन्द्र पंडया, श्री सतीश मालवीय, श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, श्री दिनेश जैन बोस, श्री महेश परमार, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमति कलावति यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कमला कुंवर, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीइओ श्रीमति जयति सिंह,एडीएम श्री प्रथम कौशिक, नगर निगम आयुक्त श्री आशिष पाठक व सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।