सिम विक्रेताओं , होटलों/लॉज एबं किरायेदारों एवं बाहरी व्यक्तियों को चेक करने का दिया निर्देश

उज्जैन, वर्तमान सामाजिक एवं तकनीकी परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए आंतरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने* के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निम्नलिखित निर्देश जारी किए गए हैं:

1. सिम विक्रेताओं की जाँच एवं निगरानी*

थाना क्षेत्र में कार्यरत समस्त बीट प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में संचालित *सभी सिम कार्ड विक्रेताओं की बीटवार जाँच* करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी विक्रेता केवल *वैध दस्तावेजों के आधार पर ही सिम का विक्रय करें*
किसी भी प्रकार की अनियमितता, फर्जी दस्तावेजों पर सिम जारी करने अथवा संदिग्ध गतिविधियों की स्थिति में *तत्काल वैधानिक कार्यवाही* की जाए।

2. होटलों एवं लॉज रजिस्टरों की नियमित समीक्षा*

सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि *स्थानीय होटलों, धर्मशालाओं एवं लॉजों में ठहरने वाले व्यक्तियों के विवरण की नियमित जांच* की जाए।
गेस्ट पोर्टल पर रियल टाइम एंट्री सुनिश्चित की जाए एवं रजिस्टरों का भौतिक सत्यापन कर *संदिग्ध प्रवासियों की जानकारी पर तत्काल कार्रवाई* की जाए।

3.किरायेदारों एवं बाहरी व्यक्तियों का दस्तावेज़ सत्यापन*

शहर में *किराये पर रह रहे व्यक्तियों, बाहरी श्रमिकों एवं हाल ही में स्थानांतरित हुए परिवारों का दस्तावेज़ सत्यापन* बीट स्तर पर अनिवार्य रूप से किया जाए।
संपत्ति मालिकों को निर्देशित किया जाए कि वे **अपने किरायेदारों का पूर्ण विवरण थाना/बीट प्रभारी को उपलब्ध कराएं**।
फर्जी या अधूरे दस्तावेज पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए।

4. आंतरिक सुरक्षा पर विशेष फोकस (पृष्ठभूमि)*

पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने स्पष्ट किया है कि यह समस्त कार्यवाही *वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में, जिले की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।*
संवेदनशील क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, प्रमुख प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर सतत निगरानी रखी जाए।
बीट स्तर पर सूचना तंत्र को सक्रिय रखते हुए *सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं तकनीकी संसाधनों की सहायता से असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण* सुनिश्चित किया जाए।
सुरक्षा व्यवस्था की *निरंतर समीक्षा कर, जोखिम क्षेत्रों में विशेष सतर्कता* बरती जाए।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त बिंदुओं का अनुपालन प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए, जिससे जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।