उज्जैन, प्रेस क्लब के परिसर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुसार सिंहस्थ महाकुंभ 2028 का आयोजन भव्य , सफलतम रूप में आयोजित हो एवं स्थाई विकास की योजनाएं सिंहस्थ मेला क्षेत्र में आकर लें , इसके तहत लैंड पूलिंग योजना 2028 के विस्तार एवं किसान हित में समझाइश हेतु प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा किसान रथ यात्रा का शुभारंभ प्रेस क्लब परिसर में किया गया।
रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका निगम की सभापति श्रीमती कलावती यादव, उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहैडा, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार से सुनील जैन ने किया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब परिवार की ओर से अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह हाड़ा ने किया। कार्यक्रम के सूत्रधार शैलेंद्र स्वामी मुस्कुरा के थे।
इस अवसर पर किसानों के हित की लैंड पूलिंग योजना को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अंकुर रंगमंच समिति के कलाकार हफीज खान ने सुंदर रूप में प्रस्तुत किया।
समस्त कलाकार सिंहस्थ मेला क्षेत्र के ग्रामीण स्थलों पर सात दिनों तक रथ यात्रा के साथ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी देंगे। इस मौके पर लैंड पुलिंग योजना के पेंपलेट का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।आभार प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह ठाकुर ने माना।