सीएम मौनिट एवं सांसद निधि की स्वीकृत राशि से आश्रमों में नगर निगम द्वारा किए जाएंगे निर्माण कार्य – महापौर

उज्जैन, सिंहस्थ महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न आश्रमों में सीएम मौनिट एवं सांसद निधि से निर्माण कार्यों को स्वीकृत किया गया है उक्त निर्माण कार्यों के लिए निर्माण एजेंसी नगर निगम है जो की आश्रमों में निर्माण कार्य को संपादित करेगी इस हेतु रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा चिंतामण ब्रिज के पास स्थित राज राजेश्वरी आश्रम, श्री श्याम धाम आश्रम एवं कर्क राज पार्किंग के पास स्थित श्री रामदास हनुमान मंदिर निर्वाणी सेवाश्रम पहुंचकर आचार्य एवं महंतों से भेंट करते हुए निगम द्वारा किए जाने वाले निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की गई साथ ही आश्वस्त किया गया कि नगर निगम द्वारा शीघ्र कार्य प्रारंभ करते हुए कार्यों को समय सीमा से उच्च गुणवत्ता पूर्वक किया जाएगा*
*महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा रविवार को राजराजेश्वरी आश्रम के आचार्य शेखर जी, श्याम धाम आश्रम के महंत श्याम गिरी जी महाराज (राधे राधे बाबा) एवं श्री रामदास हनुमान मंदिर निर्वाणी सेवाश्रम के महंत श्री रामदास जी महाराज (फलाहारी बाबा) के आश्रम पहुंचकर सीएम मोनिट एवं सांसद निधि की स्वीकृत राशि से आश्रमों में नगर निगम द्वारा जो निर्माण कार्य होंगे उन्हें लेकर चर्चा की गई, साथ ही उक्त कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए*
*निरीक्षण के दौरान भवन अधिकारी श्री दीपक शर्मा, उपयंत्री श्री राजेंद्र रावत उपस्थित रहे!