उज्जैन,संस्कार भारती उज्जैन महानगर का “संस्कार मित्र सम्मेलन” अभिरंग नाट्य गृह कालिदास अकादमी में हर्ष एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया कि इस गरिमामय आयोजन का शुभारंभ, दीप प्रज्वलन एवं ध्येय गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ. श्री गोविंद गंधे ने अपने उद्बोधन में कहा की – ‘संस्कार भारती के कार्यकर्ता को हमेशा कार्यकर्ता रहकर ही कार्य करना चाहिए,चाहे वह कितना भी पढ़ा लिखा हो एवं किसी भी उच्च पद पर कार्यरत हो, मैं स्वयं आज भी सर्वप्रथम संस्कार भारती का कार्यकर्ता हूं और जमीन से जुड़कर कार्य करता हूं, ऐसे कार्यकर्ताओं के कारण ही कोई संस्था उन्नति के उच्च शिखर तक पहुंचती है’। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री श्रीपाद जोशी (अखिल भारतीय सह कोषाध्यक्ष संस्कार भारती) ने संस्कार एवं संस्कृति का रक्षण करने हेतू संस्कार मित्रों को मार्गदर्शन दिया। संस्था की अध्यक्ष मालवी साहित्यकार श्रीमती माया बदेका ने भी उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में नृत्यांगना सुश्री अनन्या गौड़ एवं साथी सुश्री सानिका साठे, ईशानी भट्ट, वैदेही पंड्या,अक्षय परिहार इत्यादी ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य रूपक ‘अभयम’ प्रस्तुत किया, तबले पर अभिषेक माथुर, गायक कुलदीप दुबे,पढंत सुश्री दीक्षा प्रतीक सोनवलकर एवं पार्श्व में अनर्ग्य गौड थे। नाटिका का निर्देशन नृत्य गुरु प्रतिभा रघुवंशी एलची ने किया। रंगोली विधा की मनमोहक प्रस्तुति श्रीमती चंद्रिका गुर्जर, राधिका पांडे सुलभा खेड़कर एवं श्री अनिल पांचाल ने दी।
सुरमई संगीत की प्रस्तुति श्रीमती अर्चना तिवारी आप्टे एवं उनके शिष्यों द्वारा दी गई साथ ही डॉ. रवि नागाईच एवं अनुज पांचाल ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपनी रचनाओं का काव्य पाठ किया। लोकगीत की रंगारंग प्रस्तुति मालवी लोक गायक श्री रामचंद्र गंगोलिया एवं उनके साथियों द्वारा दी गई। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती माया बदेका, कार्यकारी अध्यक्ष श्री रितेश पवार,महामंत्री श्री दुर्गाशंकर सूर्यवंशी,कोषाध्यक्ष श्री जयंत तेलंग, प्रांतीय पदाधिकारी श्री संजय शर्मा एवं श्री योगेंद्र पिपलोनिया, सर्वश्री माधव तिवारी, सुंदरलाल मालवीय, प्रकाश देशमुख, रामचंद्र गंगोलिया, वरिष्ठ रंगकर्मी श्री सतीश दवे, चित्रकार श्री श्रीकृष्ण जोशी, श्रीमती अर्चना तिवारी,श्रीमती प्रतिभा रघुवंशी एलची,श्रीमती पल्लवी किशन,श्रीमती पद्मजा रघुवंशी,श्री विनोद काबरा श्री दिलीप फड़के इत्यादि उपस्थित थे।
नगर की गायिका श्रीमती पूर्णता यार्दे एवं साथियों द्वारा वंदे मातरम की प्रस्तुति के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्गाशंकर सूर्यवंशी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जयंत तेलंग ने किया।