स्वैच्छिकता पर्व के रूप में मनाया गया जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस

उज्जैन, म.प्र. जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस शुक्रवार को स्वैच्छिकता पर्व के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर, नगर निगम उज्जैन श्री मुकेश टटवाल, तथा विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग श्री सतीश सोलंकी, रहे। अतिथियों का स्वागत पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष जनअभियान परिषद डॉ. मोहन यादव का संदेश पढ़ा गया। परिषद की अवधारणा, कार्यप्रणाली एवं उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से जिला समन्वयक श्री जय दीक्षित के द्वारा किया गया। परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री मोहन नागर का वीडियो संदेश एवं उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के संदेश का वाचन विकासखंड समन्वयक श्री मोहनसिंह परिहार ने किया।

कार्यक्रम में डॉ. राजेश रावल एवं कवि श्री सुशील मालवीय ने जल संरक्षण विषय पर आधारित कविता का पाठ किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्री मुकेश टटवाल ने उद्बोधन में कहा कि म.प्र. जन अभियान परिषद स्वैच्छिकता, स्वावलंबन एवं शासन और समाज के मध्य सेतु का कार्य कर रही है। परिषद शासन की विभिन्न योजनाओं में सहभागिता कर उत्कृष्ट कार्य कर रही है। परिषद की नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा चयनित ग्रामों में शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँच रहा है। स्वावलंबन की दिशा में कई सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों का निर्माण हुआ है। महापौर ने परिषद के कार्यों की सराहना की।

श्री सतीश सोलंकी ने परिषद के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि परिषद द्वारा शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार स्वैच्छिक संगठनों, प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के माध्यम से किया जा रहा है। आप सभी परिषद से जुड़कर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान तथा एक पेड़ माँ के नाम अभियान में परिषद ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

कार्यक्रम में जल गंगा संवर्धन अभियान एवं परिषद की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों, नवांकुर संस्थाओं एवं परामर्शदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर सर्व श्री रेणुका श्रोत्रिय, नम्रता तिवारी, इंद्रेश पंवार, संदीप मालवीय (विकासखंड समन्वयक), विपिन धाकड़, माया उपाध्याय, जयपाल पंवार तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं, परामर्शदाता, नवांकुर संस्थाएँ एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सभी को स्वैच्छिकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक उपाध्याय ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री अरुण व्यास द्वारा किया गया।