स्वेच्छिकता पर्व के रूप में मनाया जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस

करेली, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस 4 जुलाई को स्वेच्छिकता पर्व के रूप में पीजी कॉलेज वर्चुअल हॉल नरसिंहपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील कोठारी , पीजी कालेज के प्रिंसिपल गणेश सोनी , ब्राइट लाइन सोसायटी के डायरेक्टर लक्ष्मीकांत धाकड़ , शारदा आश्रम केरपनी के स्वामी गंगाधर महंत एवम जिला समन्वयक जय नारायण शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती पूजन के साथ सम्पन्न हुआ सभी अतिथियों को पौधा गिफ्ट कर सम्मानित किया गया।अतिथि उद्धबोधन के पश्चात
कार्यक्रम को जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष माननीय मोहन नागर
एवम उप मुख्यमंत्री माननीय जगदीश देवड़ा द्वारा वर्चुअल संवाद के जरिये 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा सर्वर्धन अभियान के तहत सभी ब्लॉक समन्वयक, नवांकुर संस्था समन्वयक, प्रस्फुटन समिति एवम सीएमसीएल्डी के स्टूडेंट्स को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई प्रेषित की गई एवम सभी को प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 4 जुलाई से 15 सितंबर तक एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया।


नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ समन्वयक सौ.मीनू मण्डलोई द्वारा भी कॉलेज परिषर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत नीम , आम , जामुन एवम पुत्राजीवी पौधों का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में करेली ब्लॉक समन्वयक माधवी पाठक के साथ सभी ब्लॉक के समन्वयक , नवांकुर संस्थाए , प्रस्फुटन समितियों , सीएमसीएल्डी स्टूडेंट्स एवम परामर्शदाता के साथ स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।