उज्जैन,नगर निगम उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की महानंदा नगर स्थित एक घर से पॉलिथीन विक्रय करने की सूचना प्राप्त हुई जहां पर जांच करने पर पाया गया कि घर से ही पॉलिथीन का विक्रय किया जा रहा है उक्त घर महानंदा नगर स्थित बी 7/6 पाया गया जहां से लगभग 15 क्विंटल से अधिक अमानक स्तर की प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं 01 लाख से अधिक की संख्या में डिस्पोजल पाए गए जिनको जप्त करने की कार्यवाही की गई।