सिख समाज के जत्थेदार स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जी अरोरा की स्मृति में अखंड पाठ एवं श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित

उज्जैन,सिख समाज के जत्थेदार सुरेंद्र सिंह जी अरोरा की स्मृति में गुरुद्वारा सुखसागर उज्जैन में अखंड पाठ की समाप्ति हुई हुई!ज्ञानी नेहल सिंह, ज्ञानी अजीत सिंह निमाना एवं गुरुद्वारा श्री गुरु नानक घाट के मुख्य ग्रंथी सुरजीत सिंह द्वारा शब्द कीर्तन एवं पाठ किया गया!
उपस्थित साध संगत की आंखों में आंसू आ गए जब उनकी पुत्रीयो प्रीती छाबड़ा ,जसलीन छाबड़ा (इटली) स्वाती सरीन (USA) ने आंखों में आंसू लिए शब्द कीर्तन किया l @@
इस अवसर पर उन्हें पिलकेंद्र अरोड़ा, सुरजीत सिंह टूटेजा, एवं मैडम तिवारी द्वारा श्रद्धांजलि भी दी गई!
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष हरपाल सिंह जी भाटिया (मोनू भाटिया) सुरजीत सिंह टुटेजा एवं सुरजीत सिंह खालसा इंदौर उपस्थित थे!

सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस एस नारंग ने बताया कि सरदार सुरेंद्र सिंह अरोड़ा का 20 मई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में दुखद निधन हो गया था l वे मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरु सिंघ सभा के महासचिव भी थे उनके प्रयासों से उज्जैन में एक विशाल गुरुद्वारा ,श्री गुरु नानक घाट का निर्माण हुआ l 1974-75 में हुए माधव कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे l वह एक वरिष्ठ समाजसेवी एवं एक कुशल प्रभावी वक्ता के रूप में भी लोकप्रिय थे!
कार्यक्रम का संचालन चरणजीत सिंह कालरा ने किया!