उज्जैन,उज्जैन पुलिस द्वारा संचालित जनहितैषी अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” के अंतर्गत आज ज्ञान सागर ग्लोबल एकेडमी, उज्जैन में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) मयूर खंडेलवाल एवं पुलिस उप अधीक्षक (DSP) दिलीप सिंह परिहार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवा वर्ग को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उज्जैन पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान एक दीर्घकालिक सामाजिक प्रयास है, जिसका उद्देश्य जनमानस में नशे के विरुद्ध चेतना विकसित करना है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणात्मक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसमें नशा छोड़ने के बाद जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को दर्शाया गया। फिल्म के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सही समय पर लिया गया निर्णय व्यक्ति का संपूर्ण जीवन बदल सकता है।
पुलिस उप अधीक्षक दिलीप सिंह परिहार ने भी उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे से संबंधित अपराधों, उनके कानूनी परिणामों एवं सामाजिक प्रभावों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहें, बल्कि अपने परिवेश को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम के अंत में समस्त विद्यार्थियों ने एक स्वर में “नशे से सदैव दूर रहने” एवं “नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु जागरूकता फैलाने” की शपथ ली।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा उज्जैन पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया गया।