“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत केंद्रीय जेल परिसर में पौधारोपण किया गया

उज्जैन, केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने जानकरी दी कि गत दिवस केन्द्रीय जेल उज्जैन में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का क्रियांन्वयन एवं NVHCP अंतर्गत वायरल हेपेटाइटिस, एच.आई.व्ही. एवं सिफिलिस स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया है ।

केन्द्रीय जेल में गत दिवस NVHCP अंतर्गत वायरल हेपेटाइटिस, एच.आई.व्ही. एवं सिफिलिस स्क्रीनिंग के लिए 28 जुलाई से 31 जुलाई तक शिविर के लिए उपस्थित स्वास्थ्य दल एवं जेल स्टाफ द्वारा दोपहर 01:00 से 02:00 बजे के मध्य “एक पेड़ माँ के नाम” पौधा रोपण अभियान के अंतर्गत श्री मनोज कुमार साहू, जेल अधीक्षक की उपस्थिति में जेल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी की उपस्थिती में जेल परिसर में आम, जामफल, ऑवला, जामुन, सीताफल इत्यादि फलदार तथा छायादार पौधा रोपण किया गया। जिला चिकित्सालय से उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से पर्यावरण सेवा के लिए आयोजित इस सराहनीय कार्यक्रम में पौधे रोपकर पर्यावरण सेवा का लाभ लिया गया। इस अवसर पर श्री जसमनसिंह डावर उप अधीक्षक (प्रशा.), श्री सुरेश गोयल सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।