उज्जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए।
शहर के त्रिवेणी हिल्स निवासी श्रीमती चंद्रकांता शर्मा ने आवेदन दिया कि उनके पति की मृत्यु वर्ष 2022 में हो गई थी, उनके पति ने उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित से मॉर्टगेज लोन ले रखा था। पति की मृत्यु के उपरांत उनके द्वारा किस्त अदायगी के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने का आवेदन किया गया जिस पर डीआरएससी नागरिक सहकारी बैंक को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
माकडोन तहसील के ग्राम टुकराल निवासी श्री चंद्रलाल ने आवेदन दिया कि उनकी उम्र 56 वर्ष है, और वे अविवाहित हैं तथा अपने निवास में अकेले रहते हैं। उनके परिवार के अन्य व्यक्तियों के द्वारा उनकी जमीन को हथियाने के उद्देश्य से उन्हें डराया धमकाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर तहसीलदार तराना को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
झारड़ा तहसील के श्री गणेश पटेल एवं अन्य ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा पिछले रबी वर्ष में फसल गिरदावरी (डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण कार्य) करवाई गई थी। किंतु अभी तक उनका भुगतान नहीं हो पाया है। इस पर अधीक्षक भू अभिलेख को आवेदन की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
तराना तहसील के ग्राम डोबराखेड़ी निवासी श्री ईश्वर सिंह ने आवेदन दिया कि उनके घर के सामने कुछ अन्य व्यक्तियों के द्वारा अनावश्यक रूप से कचरा फेंका जा रहा है। जिसके कारण उनके परिवार में बीमारियां उत्पन्न हो रही है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत तराना को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
उज्जैन तहसील के ग्राम चिंतामन निवासी श्री दिनेश सोनेरिया व अन्य ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा पीएचई विभाग में सेवाएं प्रदान की गई थी। लेकिन उन्हें विगत 05 माह का वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर ईई पीएचई को आवेदन की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार अन्य अधिकारियों के द्वारा भी जनसुनवाई की गई ।