उज्जैन,आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत गत दिवस शाम 5 बजे नरसिंह घाट से राम घाट तक नाव के माध्यम से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा होमगार्ड और एसङीईआरएफ की कुल 6 बोटों से सम्पन्न हुई।
तिरंगा यात्रा नृसिंह घाट से प्रारंभ हुई और नरसिंह घाट सिद्धाश्रम होते हुए रामघाट आरती स्थल पहुंची।इसी प्रकार रामघाट के दूसरे हिस्से में यात्रा दत्त खड़ा घाट से प्रारंभ होकर सुनहरी घाट, रामघाट पर सम्पन्न हुई। नौकाओं पर लहराता तिरंगा, देशभक्ति गीतों की गूंज और उपस्थित जनसमूह का उत्साह इस आयोजन की विशेषता रहा। बोट तिरंगा यात्रा में होमगार्ड कमांडेंट श्री संतोष जाट एवं होमगार्ड के प्लाटून कमांडर सहित कार्यालय का स्टाफ अधिकारी ,जवान एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिकारियों ने “*हर घर तिरंगा”* अभियान के अंतर्गत नागरिकों से अपने घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया। साथ ही *”हर घर स्वच्छता”* के तहत स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में सभी की सक्रिय भागीदारी की अपील की।
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना, अमर शहीदों को नमन करना, स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना एवं सामाजिक एकता का संदेश देना है |
जिला सेनानी श्री जाट ने बताया गत श्रावण मास में रामघाट पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ थी इस दौरान महत्वपूर्ण पर्व त्यौहार के दौरान होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवानों ने देशभक्ति से कर्तव्य का पालन करते हुए 55 नागरिकों को डूबने से बचाया यह होमगार्ड जवानों का राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता एवं देशभक्ति को दिखाता है।