सांसद खेल महोत्सव -2025 का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा

उज्जैन, सांसद श्री अनिल फिरोजिया की अध्यक्षता में गत दिवस सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभा कक्ष में आगामी दिनों में सांसद खेल महोत्सव -2025 के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूर्व में खेलो इंडिया खेलो का आयोजन प्रारंभ किया गया है , इसी कड़ी में देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव – 2025 का आयोजन किया जाएगा। सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में कुश्ती व कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। महोत्सव के दौरान सभी खेलों का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा। पहले ब्लॉक स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाएगा और उसके पश्चात फाइनल उज्जैन में खेले जाएंगे। इसमें निर्धारित खेलों के अलावा अन्य खेल भी जोड़े जाएंगे, ताकि खेल प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म मिल सके और देश का नाम पूरे विश्व में खेलों में आगे बढ़े।

बैठक में कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह और नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए की आयोजन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे जाएं। खेल प्रतियोगिताओं का एक कैलेंडर बनाया जाए और विभिन्न स्तर पर महोत्सव का आयोजन किया जाए।

जिला खेल अधिकारी श्री ओ.पी. हारोड़ ने जानकारी दी की सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत पंजीयन आगामी 20 सितंबर तक किया जाना प्रस्तावित है। पंजीयन के प्रभारी ग्राम स्तर पर और वार्ड स्तर पर संकुल प्रभारी शिक्षा विभाग व खेल शिक्षक होंगे। ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, खेल शिक्षक, ग्रामीण युवा समन्वयक और खेल विभाग होंगे तथा उज्जैन ब्लॉक और जिला स्तर पर शिक्षा विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण सदस्य और खेल विभाग होंगे ।

खेलों का आयोजन आगामी 21 सितंबर से 25 दिसंबर के मध्य किया जाना प्रस्तावित है । इसमें 19 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक/ बालिकाओं के लिए पारंपरिक खेलों में रस्साकशी, लाठी, गतका, सितोलिया और मदर गेम में कबड्डी ,टेबल टेनिस, बास्केटबॉल ,कुश्ती और बैडमिंटन खेल होंगे।

ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर आगामी 21 सितंबर से 15 अक्टूबर के मध्य, ब्लॉक स्तर पर आगामी 16 अक्टूबर से 15 नवंबर के मध्य और जिला स्तर पर आगामी 16 नवंबर से 25 दिसंबर के मध्य खेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। समारोह के आयोजन स्थल टेबल टेनिस और कबड्डी के लिए नानाखेड़ा खेल परिसर, कुश्ती, सितोलिया, रस्साकशी ,लाठी और गतका के लिए क्षीरसागर खेल अरिना एवं मैदान, बैडमिंटन के लिए माधव क्लब व नानाखेड़ा खेल परिसर और बास्केटबॉल के लिए महानंदा खेल परिसर प्रस्तावित है। उद्घाटन और समापन जिला स्तर पर क्षीरसागर खेल परिसर में किया जाना प्रस्तावित है । आयोजन के अंतर्गत विभिन्न समितियां जैसे उद्घाटन, समापन, पुरस्कार, मीडिया ,आवास व भोजन समिति बनाई जाएगी।

बैठक में जिला खेल अधिकारी श्री ओपी हारोड़ ने जानकारी दी कि अंडर-19 आयु वर्ग में सभी बालक व बालिकाएं खेल महोत्सव में प्रतिभागिता कर सकेंगे। यह आवश्यक नहीं होगा कि वे स्कूल के विद्यार्थी ही हों । इसमें उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सभी खिलाड़ी (19 वर्ष आयु वर्ग और 21 वर्ष आयु वर्ग) के सहभागिता कर सकेंगे और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन के माध्यम से युवा फिट इंडिया अभियान के तहत स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली के प्रति जागरूक होंगे तथा उज्जैन में खेलों का मजबूत आधार बनेगा।

बैठक में खेल विभाग के सहायक संचालक श्री महेन्द्र खत्री, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र आर्य, संघों की ओर से टेबल टेनिस के श्री राजेश शर्मा, बैडमिंटन के श्री योगेश बन्देवार, बास्केटबॉल से श्रीमती ऋतु शर्मा और श्रीमती प्रगति जैन, लाठी कला की श्रीमती मीनाक्षी चौहान, कुश्ती के श्री लीलाधर जाधव, कबड्डी के श्री केशव मिश्रा और श्री आनंद व्यास, गतका से श्री पुरषोत्तम तिवारी, क्रिकेट के श्री नितिन श्रीवास्तव, हॉकी के श्री गोपाल गौतम और टेबल टेनिस के श्री सतीश मेहता उपस्थित थे।