उज्जैन,सामाजिक न्याय परिसर, आगर रोड, उज्जैन में बुधवार, 10 सितम्बर 2025 को शाम 05:30 बजे ‘डांडिया नी रात-2025’ कार्यक्रम स्थल का भूमिपूजन पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के गादीपति गुरुदेव महंत विनीत गिरी जी महाराज और उज्जैन-आलोट संसदीय-क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया की धर्मपत्नी श्रीमती संध्या अनिल फिरोजिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन स्व. श्री भूरेलाल फिरोजिया सामाजिक एवं शोध संस्थान की ओर से किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि आगामी शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025 तक सामाजिक न्याय परिसर, आगर रोड पर गरबा नाइट्स का भव्य आयोजन होगा। इस दस दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव में शहर के हजारों गरबा प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है, जहाँ पारंपरिक एवं आधुनिक संगीत पर गरबा-डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियाँ होंगी।
गरबा नाइट्स के आयोजन से पूर्व, प्रतिभागियों के लिए प्रशिक्षण की शुरुआत भी कर दी गई है। यह प्रशिक्षण वर्तमान में मनोरमा गार्डन, उज्जैन में प्रसिद्ध गरबा प्रशिक्षक श्रीमती कीर्ति काले ललावत एवं श्री कुलदीप ललावत के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों की भागीदारी देखी जा रही है, जिससे पूरे शहर में उत्सवपूर्व माहौल बना हुआ है।
भूमिपूजन समारोह के अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी की मित्र मंडली, सामाजिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियां एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन की सफलता हेतु शुभकामनाएँ दीं।
संस्थान के प्रतिनिधियों ने अपील की है कि शहर के गरबा प्रेमी इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और शारदीय नवरात्रि का उल्लास एवं सांस्कृतिक परंपराओं का आनंद लें।