उज्जैन,मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयान्स कूमट द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई।
नानाखेड़ा के बालाजी आर्केड के समस्त रहवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनकी बिल्डिंग की छत पर लगे मोबाईल टावर को हटाया जाए। इस पर एसडीएम कोठी महल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
घट्टिया तहसील के ग्राम उटेसरा निवासी गोपाल सिंह ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि के सीमांकन के लिए उन्होंने काफी समय पहले आवेदन दिया था। परंतु आज दिनांक तक भूमि का सीमांकन नहीं हुआ है। इस पर एसडीएम घट्टिया को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उज्जैन तहसील के ग्राम करोहन निवासी अंतर सिंह ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर आवागमन के मुख्य मार्ग को एक दबंग व्यक्ति के द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है जिस कारण से प्रार्थी को अपने खेत पर कृषि कार्य आदि करने में अत्यंत परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस पर तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
उज्जैन निवासी दिनेश बैरागी ने आवेदन दिया कि शहर के नलियाबाखल स्थित स्वर्गद्वारेश्वर महादेव मंदिर में काफी समय से कोई पुजारी नहीं है जिस कारण से मंदिर की देख रेख नहीं हो पा रही है। अत: स्थानीय निवासियों की सहमती के अंतर्गत उन्हें मंदिर का पुजारी नियुक्त किया जाए। इसपर एसडीएम उज्जैन शहर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
झारडा तहसील के ग्राम शक्करखेड़ी निवासी मोकम सिंह ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनकी पैतृक संपत्ति उनके भाई ने बिना उनकी जानकारी के अपने नाम करवा ली है जबकी ज्येष्ठ पुत्र होने के नाते वे भी पैतृक संपत्ति के उत्तराधिकारी हैं अत: उनकी संपत्ति के एक तिहाई भाग पर प्रार्थी का नाम सह कृषक के रुप में नामांतरण किया जाए। इस पर एसडीएम महिदपुर को प्रकरण की जांच करवाकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बड़नगर तहसील के ग्राम बमनापाती निवासी राजुबाई ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर गांव के कुछ लोगों के द्वारा जबरन अतिक्रमण कर लिया गया है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में भी आवेदन किया था। अत: उनकी कृषि भूमि को शीघ्र अतिशीघ्र अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाए।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई।