हस्तशिल्प मेला 13 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा

उज्जैन,दिनांक 25 अक्टूबर को दोपहर 12.30 से जिला पंचायत सभा कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर अंतर सिंह देवड़ा की अध्यक्षता में मेला समिति हस्तशिल्प मेला जिला पंचायत उज्जैन की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिला पंचायत के हस्तशिल्प मेला समिति के सदस्य उपस्थित रहे जिसमें उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर भूपेंद्र सिंह सोलंकी के साथ श्री अमर सिंह पटेल, श्री राम प्रसाद पांडया, श्री शोभाराम मालवीय, बैठक की कार्रवाई प्रारंभ करने के पहले श्री श्रेयांश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन के द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

हस्तशिल्प मेला समिति की बैठक में मेले की तिथि 13 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित किए जाने पर सहमति प्रदाय की गई l मेला समिति की बैठक के प्रारंभ में विगत वर्ष में प्राप्त आय एवं व्यय पर चर्चा की एवं विभिन्न कार्यों के लिए अनुबंधित संस्थाओं से पूर्व वर्ष के दरों पर कार्य कराए जाने की सहमति प्रदाय की गई संस्थाओं के द्वारा टेंट व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, माइक व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, झूला, फ्लेक्स बैनर इत्यादि अनुमोदन किया गया, मेला हेतु स्टॉल आवंटन एवं स्टॉल से प्राप्त किए जाने वाले शुल्क मे न्यूनतम वृद्धि कर नवीन दर समिति द्वारा अनुमोदित की गई ।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष के सुझाव अनुसार इस वर्ष का मेला स्वदेशी थीम के आधार पर लगाया जाना प्रस्तावित किया गयाl हस्तशिल्प मेला 2025 में 1152 आवेदन विभिन्न राज्यों के शिल्पियों द्वारा ऑनलाइन प्रेषित किए गए, एवं 83 आवेदन फूड जोन की स्थलों के लिए ऑनलाइन प्राप्त हुए जिनका पात्रता परीक्षण कर फाइनल सूचियां तैयार की जाएगी, जिसमें से कंप्यूटराइज लॉटरी पद्धति के माध्यम से स्टॉल निर्माण अनुसार शिल्पियों का चयन किया जाना प्रस्तावित है,

बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक को समाप्त किया गया!