उज्जैन, विजयागंज मंडी देवास में सम्पन्न हुए औदीच्य ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में उमरिया निवासी पटेल सत्यनारायण त्रिवेदी भारी मतों से विजयी हुए। महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिवनारायण जागीरदार के नेतृत्व में निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
श्री सत्यनाराण त्रिवेदी के समाज के लिए किए गए कार्यों एवम सौम्य व्यवहार को देखते हुए समाज के सम्पूर्ण भारत के युवा महिला एवम वरिष्ठों ने स्वप्रेरणा से अत्यधिक संख्या में मतदान किया।
श्री सत्यनारायण त्रिवेदी को विजयी बनाने के लिए समाज के वरिष्ठजन समिति महिला समिति एवम इंदौर नगर औदीच्य समाज, युवा कल्याण औदीच्य ब्राह्मण समिति उज्जैन ने रूपरेखा बनाकर सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रचार किया, इसमें ग्रामीण समाजजनों का विशेष सहयोग रहा। सोश्यल मीडिया के माध्यम से भारत में रहने वाले औदीच्य समाजजनों से सम्पर्क किया एवम प्रचार किया। निर्वाचन समापन पर श्री त्रिवेदी जी ने समस्त समाजजनों को धन्यवाद दिया एवं और ऊर्जा से कार्य करने का आश्वासन दिया।