उज्जैन, शनिवार को साल की अंतिम नेशनल लोक अदालत में नगर निगम द्वारा आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में कार्य करते हुए रात्रि 12 बजे तक 5.32 करोड़ से अधिक का सम्पत्तिकर एवं 45.91 लाख का जलकर प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
नगर निगम संपत्तिकर एवं जलकर अमले द्वारा आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के मार्गदर्शन एवं अपर आयुक्त श्री संतोष टैगोर, श्री पवन कुमार सिंह, श्री संदीप शिवा, श्री पुनीत शुक्ला, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, श्री मनोज मौर्य, श्री संजेश गुप्ता के नियंत्रण कार्य करते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया गया।
इसी का परिणाम है के रात 12 बजे तक जोन कार्यालयों में कार्य कर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा स्वयं जोन कार्यालय पहुंचे तथा समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के बधाई दी।