उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर में कलकत्ता निवासी श्रीमती निभा प्रकाश द्वारा पंडित भूषण व्यास की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के गर्भगृह में नवीन रजत द्वार स्थापित किए गए ये नवीन चांदी के दो पल्ले लकड़ी पर रजत मंडित द्वार के रूप में निर्मित हैं, जिनमें कुल 25 किलोग्राम चांदी का उपयोग किया गया है।
इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री आशीष फलवाडिया द्वारा श्रीमती निभा प्रकाश का स्वागत एवं सत्कार किया गया।
