विशाल हिंदू सम्मेलन 11 जनवरी को

उज्जैन, उज्जैन महानगर के मधुकर नगर की महावीर बस्ती में प्रस्तावित विशाल हिन्दू सम्मेलन के लिए स्थानीय गोकुल धाम परिसर पिपलीनाका उज्जैन में रविवार को कार्यालय का शुभारम्भ कर हिन्दू उत्सव समिति का गठन किया गया, जिसका वाचन दिनेश भट्ट ने किया।
समिति में मुख्य रूप से संयोजक योगेन्द्र कुमावत, सह संयोजक डॉ. ओपी वैष्णव, ओमप्रकाश गेहलोत व निधि प्रमुख प्रवीण टाक व 26 सदस्य बनाए गए। रविवार को सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत विशाल दास महाराज जिला अध्यक्ष उज्जैन अखिल भारतीय संत समिति, विशिष्ट अतिथि योगेश भार्गव महानगर संघ चालक, राकेश खांडेकर महानगर कार्यवाह, पंकज चौधरी महानगर प्रचारक, डा. रामतीर्थ शर्मा अध्यक्ष हिन्दू उत्सव समिति, मधुकर नगर मंचासीन थे।
सभी अतिथियों ने हिन्दू सम्मेलन की सार्थकता /आवश्यकता सहित आयोजन से संबंधित विषय पर विस्तार से समझाया। कहा आज से लगातार रोज़ छोटे-छोटे आयोजन बस्ती के 7 मोहल्लों में 11 जनवरी के कार्यक्रम के लिए किए जाएं, ताकि मुख्य कार्यक्रम भव्य हो। कार्यक्रम संचालन इंदर सिंह रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में समिति के सभी पधाधिकारी/ सदस्य सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण व माता-बहनें उपस्थति थी।