उज्जैन, एमपीबीई द्वारा शट डाउन लेने से दिनांक 28/12/2025 रविवार को रातडिया गांव में पोल ठीक करने के कारण आज सुबह 11 बजे से 3 तक अम्बोदिया ट्रीटमेंट प्लांट गंभीर रा वाटर के प्लांट बंद रहेंगे इसी के साथ फ्रीगंज ब्रिज में आ रही 600 एमएम राइजिंग मेन डीई पाइप लाइन को पीडब्लूडी ऑफिस के सामने जोड़ने और ब्रिज के नीचे टी कनेक्शन का कार्य किया जायेगा इस कारण दिनांक 29/12/2025 सोमवार को सम्पूर्ण शहर में जल प्रदाय नही किया जायेगा शहरवासियों को होने वाले असुविधा के लिए खेद है!