उज्जैन,मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन में जनसुनवाई की गई और प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
तराना निवासी कमल पिता रतनलाल ने आवेदन दिया कि गांव में उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा उनके घर के पास सीवर लाइन का पानी छोड़ा जा रहा है। जिस वजह से उन्हे बहुत परेशानी हो रही है। इस वजह से आसपास के लोगों और रास्ते से निकलने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत तराना को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इंदौर निवासी अवधेश कुमार ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा उज्जैन की एक हाउसिंग सोसाइटी से एक भूखण्ड क्रय किया गया था। उनके द्वारा बार-बार आवेदन करने के बाद भी संस्था द्वारा भूखण्ड का विक्रय पत्र संपादित नही किया जा रहा है। उन्हें भूखण्ड क्रय किए काफी वर्ष बीत चुके है लेकिन भूखण्ड का विक्रय पत्र सम्पादन ना होने के कारण वे उस पर निर्माण नही कर पा रहे है और न ही किसी अन्य को विक्रय कर पा रहे है। इस पर डीसीडीआरसीएस को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उज्जैन निवासी शाहिदा ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व के भूखण्ड पर एक व्यक्ति द्वारा अवैधानिक रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा बल पूर्वक सम्पत्ति को उसके नाम पर करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
महिदपुर के खेड़ा खजुरिया निवासी श्रीपाल सिंह पवार ने आवेदन दिया कि गांव में आंगनवाड़ी के पास स्थित शासकीय भूमि पर एक व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है तथा वहां पर टीनशेड का निर्माण कर लिया गया है। मना करने पर अनावेदक द्वारा प्रार्थी को धमकी दी गई जा रही है। इस पर एसडीएम महिदपुर को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बड़नगर के ग्राम बलेड़ी निवासी लच्छी बाई ने आवेदन दिया कि उनके घर के सामने एक व्यक्ति के द्वारा जबरन मुर्रम डालकर घर तक आने का रास्ता बंद कर दिया गया है, मना करने पर उनके पति के साथ मारपीट की गई है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत खाचरौद को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा एवं दूसरे अधिकारियों द्वारा कई मामलों में जनसुनवाई की गई।